कार पूलिंग की सुविधा देने वाले इस ऐप से हो जाएं सावधान, RBI का अलर्ट
RBI ने अपनी एक प्रेस रिलीज के जरिए ग्राहकों को अलर्ट किया है. दरअसल इस ऐप को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007 के तहत मंजूरी नहीं है.

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने ग्राहकों को कार पूलिंग ऐप ‘एसराइड’ (sRide) को लेकर आगाह किया है. दरअसल गुरुग्राम में ‘एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड’ (sRide Tech Private Limited) के नाम से रजिस्टर्ड इस ये कंपनी चार पूलिंग की सुविधा देती है जिसके लिए ये प्रीपेड पेमेंट के लिए वॉलेट का यूज भी करती है, जबकि इसके लिए कोई आवश्यक मंजूरी प्राप्त नहीं है. RBI इस तरह के अनॉथराइज्ड माध्यम से पैसों का लेन-देन करने को लेकर ग्राहकों को सतर्क करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
खुद बरतें सावधानी
RESERVE BANK OF INDIA ने कहा कि इस तरह के ऐप का यूज करते समय बेहद सावधानी बरतें और एसराइड टेक प्राइवेट लिमिटेड’ (sRide Tech Private Limited) के साथ किसी तरह के लेनदेन करने पर व्यक्ति का अपना जोखिम होगा. केंद्रीय बैंक ने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे किसी भो अनाधिकृत ऐप से पैसों का लेन-देन करने से बचें. साथ हीं बताया कि भारतीय रिर्जव बैंक की वेबसाइट पर आपको ऑथोराइज्ड पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर या ऑथोराइज्ड पेमेंट सिस्टम ऑपरेटरों की लिस्ट देखने मिल जाएगी. आप ऐप यूज करने से पहले सत्यापित कर सकते हैं.
रखें ये सावधानी
मोबाइल से बढ़ते पेमेंट के साथ ही मोबाइल वॉलेट भी तेजी से प्रचलित हुए हैं. लेकिन ऐसे में आपको सावधानी रखना बेहद जरूरी है. इसलिए कभी किसी तरह के थर्ड पार्टी स्क्रीन शेयरिंग ऐप अपने फोन में न रखें ये आपके स्टोरेज का एक्सेस लेकर आपकी जानकारी रीड कर सकते हैं. टेक्स्ट,sms द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से बचें. सिर्फ ऑथोराइज्ड ऐप का ही उपयोग करें
09:28 AM IST