Republic Day 2021: राष्ट्र आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में बहुत ही अलग है. कोरोना महामारी के चलते इस बार दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र समारोह को बहुत ही सीमित किया गया है. इसके अलावा किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर भी यह दिन बहुत ही अहमियत रखता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे समय से दिल्ली की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली (Farmers tractor rally) का आयोजन किया है. किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए सुरक्षा के इतंजाम और कड़े कर दिए गए हैं. तमाम रास्तों में बदलाव किया गया है. 

इसलिए जरूरी है कि आज आप घर में ही रहकर गणतंत्र दिवस मनाए. बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. और अगर आप का पहले ही कोई प्रोग्राम है तो पुलिस की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए घर से निकलें. 

बंद रहेंगे मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Stations)

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली मेट्रो की कई सर्विस और मेट्रो स्टेशन आज दोपहर तक बंद रहेंगे. राजपथ के आसपास के चार स्टेशन सुबह के समय बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन आज सुबह बंद रहेंगे. 

डीएमआरसी ने ट्वीट किया है कि इन स्टेशनों पर 26 जनवरी को कुछ समय के लिये प्रवेश और निकास बंद रहेगा. केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी (Delhi Police Advisory)

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यातायात प्रबंध और लागू किए गए प्रतिबंधों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और नेशनल स्टेडियम की ओर बढ़ेगी जबकि झांकी विजय चौक से शुरू होकर लाल किला मैदान की तरफ बढ़ेगी. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह सुबह नौ बजे होगा.

एडवाइजरी के मुताबिक, ऐसे में परेड और झांकी जिन रास्तों से गुजरेगी, उस ओर जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे. 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात (Security Arrangements)

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए दिल्ली समेत पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में निकाली जाने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा और अन्य जिलों के किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है.

मथुरा से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस-पीएसी के करीब 650 जवानों को तैनात किया है. मथुरा में कोटवन बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी नजर है, वहीं एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.

हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी (Haryana Police Advisory)

हरियाणा पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) को देखते हुए करनाल और दिल्ली के बीच बड़ी संख्या में सुरक्षा घेरे तैयार किए हैं. इस रूट पर पुलिस ने अलग से ट्रैफिक इंतजाम भी किए हैं. पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों पर सवार किसान इसी रूट से होते हुए दिल्ली आ रहे हैं.

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को 25 जनवरी से 27 जनवरी तक दिल्ली के लिए करनाल से दिल्ली (Karnal to Delhi) और रोहतक के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरोध का सामना करना पड़ेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें