रिपोर्ट : राजू राज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपब्लिक डे (Republic Day) के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 23 से 26 जनवरी के बीच कुछ रूट बंद बंद करने का फैसला किया है. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) होगी. 23 जनवरी को होने वाली यह रिहर्सल राजपथ होते हुए लाल किला (Lal Qila) जाएगी. परेड सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक पहुंचेगी. 

इस दौरान विजय चौक (Vijay Chowk), राजपथ (Rajpath), c hexagon, तिलक मार्ग (Tilak Marg), बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. इंडिया गेट (India Gate) 22 जनवरी शाम 6 बजे से परेड तक बंद रहेगा. 

ये रोड बंद

22 जनवरी रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड परेड भी बंद कर दी जाएंगी.

इंडिया गेट, c hexagon 23 जनवरी को सुबह 9:15 बजे बंद होगा.

23 जनरवरी को केंद्रीय सचिवालय ओर उद्योग भवन मेट्रो स्‍टेशन सुबह से 12 बजे तक बंद रहेगा.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी रात 11 बजे से परेड रूट बंद किया जाएगा

26 तारीख को परेड सुबह 9:50 बजे से शुरू होगी

परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. 

25 जनवरी शाम 6 बजे से ये रास्‍ते बंद

विजय चौक, राजपथ, c hexagon , तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, लाल किला रोड.

रफी मार्ग, जनपथ ओर मान सिंह रोड रात 11 बजे से बंद रहेंगे.

26 जनवरी को सुबह 5 वजे से तिलक मार्ग, BSZ मार्ग और सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक allowed नहीं होगा.

ये मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे (सुबह 5 बजे दोपहर 12 बजे तक)

केंद्रीय सचिवालय

उद्योग भवन

लोक कल्याण मार्ग

पटेल चौक

जबकि लोक कल्याण मार्ग ओर पटेल चौक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.

यहां बस टर्मिनल होगा

पार्क स्ट्रीट

उद्योग मार्ग

कमला मार्केट

प्रगति मैदान

भैरो रोड

मोरी गेट

Isbt सराय काले खां

आरामबाग रोड पहाड़गंज

दिल्ली सचिवालय IG स्टेडियम

हनुमान मंदिर

ISBT कश्मीरी गेट

तीस हजारी कोर्ट