Red Alert for Gujarat: गुजरात में 20 और 21 जुलाई को Heavy Rain की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
आईएमडी का अनुमान है कि गुजरात क्षेत्र में 20 और 21 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) हो सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात में बारिश आफत बनकर बरस रही है. अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात में आज और कल यानी 20 और 21 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी का अनुमान है कि गुजरात क्षेत्र में 20 और 21 जुलाई को अत्यधिक भारी वर्षा (204.4 मिमी से अधिक) हो सकती है. मौसम विभाग ने गुजरात के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.
गुजरात के अलावा मौसम विभाग की ओर से महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें पालघर, ठाणे, रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सतारा, भंडारा, गढ़चिरौली, चंद्रपुर और गोंदिया इलाके शामिल हैं. वहीं मुंबई समेत कुछ जिलों को गुरुवार के लिए येलो अलर्ट पर रखा गया है.
इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बिहार में 23 जुलाई तक मॉनसून थोड़ा कमजोर रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
कब जारी किया जाता है रेड अलर्ट
जब मौसम के बहुत ज्यादा खराब रहने और इसके कारण नुकसान होने की आशंका होती है, तब मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ये मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है. रेड अलर्ट लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया जाता है कि अब आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तमाम नियमों का पालन करना चाहिए. सर्दियों में रेड अलर्ट का मतलब ठंडक की खतरनाक स्थिति से होता है, वहीं बारिश के मौसम में रेड अलर्ट का मतलब बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश से होता है. रेड अलर्ट के बाद लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए. ऐसे में उस मौसम के प्रकोप से बचने के लिए इंतजाम कर लेने चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें