मछली और पशुपालन का रखा जाएगा खास ख्याल, FM ने दिए 20000 करोड़ रुपए
कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट में इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट में इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार, 15 मई 2020 को राहत पैकेज के तीसरे चरण के ऐलान से पहले कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में किसानों के लिए पिछले 6 साल में कई कदम उठाए गए हैं. सरकार किसानों के हित में और फैसले लेगी. पिछले दो महीनों में मत्स्य पालन के लिए 242 नई श्रिंप हैचरी को रजिस्ट्रशन दिया गया. जिन हैचरी की एक्सपायरी 31 मार्च को हो रही थी उसको 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.
इस मौके पर उन्होंने PM मत्सय संपदा योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए देने का ऐलान किया. इस रकम का इस्तेमाल मछुवारों के जीवनयापन को आसान बनाने में होगा. FM ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपए मैरिन, इनलैंड फिशरी और मछली पालन जबकि 9000 करोड़ रुपए मत्सय फील्ड पर खर्च होंगे. इससे अगले 5 साल में मतस्य उत्पादन 70 लाख टन बढ़ेगा. इससे 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और निर्यात दोगुना होकर 1 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा.
National animal disease program
Fm ने बताया कि नेशनल एनिमल डिजीजी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मुंह पका-खुर पका बीमारी से बचाने के लिए जानवरों को Vaccine लगाई जाएगी. इसके लिए 13,343 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस योजना में 53 करोड़ पशुओं को टीका लगेगा. अब तक 1.5 करोड़ गायों और भैसों को टीका लगाया गया है. इससे दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और उत्पादकों की गुणवत्ता बेहतर होगी.
कोल्ड चेन के साथ फसल कटाई
FM ने बताया कि किसानों के पास भंडारण की कमी और मूल्य संवर्धन के अवसरों की कमी को पूरा करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा, जिससे कोल्ड चेन के साथ फसल कटाई के बाद की सुविधाएं विकसित होंगी.
Zee Business Live TV
किसानों को दिए 18700 करोड़
उन्होंने बताया कि PM-KISAN योजना के तहत किसानों को 18,700 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. पीएम फसल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं. कोरोना संकट के दौरान कई कदम किसानों के लिए उठाए गए. न्यूनतम समर्थन राशि के तहत 74,300 करोड़ रुपये उनकी फसल की खरीद के लिए दिए गए हैं. देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपये का लाभ मिल रहा है.
फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को बाढ़, सूखे के समय उनके नुकसान की भरपाई हो रही है. ऐसे ही बहुत सारे कदम किसानों के लिए उठाए जा चुके हैं.