Real Estate 2022: होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद इस साल सात प्रमुख शहरों (Home sales in seven major cities) में घरों की बिक्री 3.65 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.घरों की बिक्री का पिछला रिकॉर्ड 2014 में बना था. एनारॉक (Anarock) ने यह जानकारी दी. भाषा की खबर के मुताबिक, प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी ने मंगलवार को देश के टॉप शहरों के आवास बाजारों के डिमांड-सप्लाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि कोविड महामारी के बाद मांग बढ़ने और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बीच आवासीय संपत्तियों के दाम चार से सात प्रतिशत बढ़े हैं.

पिछले साल की तुलना में 54% बढ़ी बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के मुताबिक, सात प्रमुख शहरों-दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में इस साल घरों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,64,900 इकाई पर पहुंच गई है. पिछले साल इन सात शहरों में कुल 2,36,500 घर बेचे गए थे. इससे पहले 2014 मे 3.43 लाख इकाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड बना था. मुंबई महानगर क्षेत्र में 2022 में सबसे ज्यादा 1,09,700 घर बेचे गए. इसके बाद 63,700 इकाई के साथ दिल्ली-एनसीआर का नंबर आता है.

दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री (home sales in Delhi-NCR 2022) साल 2022 में 59 प्रतिशत बढ़कर 63,712 इकाई हो गई, जो 2021 में 40,053 इकाई थी. एमएमआर में घरों की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 1,09,733 इकाई पर पहुंच गई. 2021 के कैलेंडर साल में इस क्षेत्र में 76,396 इकाइयों की बिक्री हुई थी. पुणे में घरों की बिक्री पिछले साल के 35,975 इकाई के आंकड़े से 59 प्रतिशत बढ़कर 57,146 इकाई पर पहुंच गई. बेंगलुरु में आवासीय इकाइयों की बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 49,478 इकाई हो गई, जो पिछले साल 33,084 इकाई थी.

इस शहर में 87 प्रतिशत रहा ग्रोथ

हैदराबाद में, आवासीय संपत्तियों की बिक्री (Real Estate 2022) साल 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 47,487 इकाई हो गई, जो पिछले साल 25,406 इकाई थी. चेन्नई में घरों की बिक्री पिछले साल के 12,525 इकाई से 29 प्रतिशत बढ़कर 16,097 इकाई हो गई. कोलकाता के बाजार में बिक्री इस साल 62 प्रतिशत बढ़कर 21,220 इकाई रही, जो पिछले साल 13,077 इकाई थी. नई सप्लाई की बात की जाए, तो सात प्रमुख शहरों (Home sales in seven major cities) में नई आवासीय इकाइयों की सप्लाई इस साल 51 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,57,600 इकाई पर पहुंच गई, जो 2021 में 2,36,700 इकाई थी.एमएमआर और हैदराबाद का नई सप्लाई में सबसे अधिक हिस्सा रहा. सामूहिक रूप से नई आपूर्ति में दोनों की हिस्सेदारी करीब 54 प्रतिशत रही.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें