RBSE 12th toppers list 2024, Pass Percentage: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर ने 12 वी बोर्ड के तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके अलावा  rbse ने राजस्थान वरिष्ठ उपाध्याय 2024 का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है.  इस साल 12वीं में साइंस स्ट्रीम के 2,60,078, कॉमर्स स्ट्रीम के 26,622, आर्ट्स स्ट्रीम के 5,78,494 और वरिष्ठ उपाध्याय में कुल 3,666 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने ही बाजी मारी है.  लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.06 और लड़कों का 90.65 फीसदी रहा है. 

RBSE 12th toppers list 2024, Pass Percentage: साइंस में 97.73 फीसदी, कॉमर्स में 98.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान बोर्ड के मुताबिक साइंस स्ट्रीम में कुल 97.73% बच्चे पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 258071 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. इसमें 2,52,205 छात्र पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 161014 यानी 97.08% लड़के पास हुए हैं. वहीं, 91,191 यानी 98.90% लड़कियां  पास हुई हैं. वाणिज्य में कुल 98.95% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 26418 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी इसमें 26141 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में 98.66 फीसदी यानी 17039 लड़के, 99.51% यानी 9102 लड़कियां पास हुई हैं.

RBSE 12th toppers list 2024, Pass Percentage: आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 फीसदी रहा पास प्रतिशत, लड़कियां रही आगे 

कला वर्ग के 270829 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 260130 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. काल वर्ग का पास प्रतिशत 96.88 फीसदी है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 29,64,50 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी. इनमें  29,0569 छात्राओं ने परीक्षा पास की है. छात्राओं का पास प्रतिशत 97.86% रहा है. लड़कों की बात करें तो उनका पास प्रतिशत 95.80% है. वरिष्ठ उपाध्याय  में कुल 3,671 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे.  इसमें 3666 छात्रों ने परीक्षा दी थी.  वरिष्ठ उपाध्याय का पास फीसदी 94 फीसदी रहा है. 

RBSE 12th toppers list 2024: राजस्थान बोर्ड ने जारी नहीं की टॉपर्स लिस्ट, फेल स्टूडेंट को नहीं मिलेगा दूसरा मौका

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करता है. बोर्ड के अनुसार रिजल्ट जारी होने के बाद स्क्रूटनी की प्रोसेस शुरू हो जाती है. स्क्रूटनी के बाद छात्रों के नंबर कम या ज्यादा होने की संभावना है. ऐसे में कॉपी की रीचेकिंग के साथ किसी दूसरे स्टूडेंट का नाम मेरिट लिस्ट में आ सकता है. वहीं, राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में फेल हुए छात्रों को री एग्जाम का मौका भी नहीं दिया जाता यानी कोई बच्चा फेल हुआ है तो उसे अगले साल परीक्षा देनी होगी.