RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RBSE 10th Result 2022: राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला (Bulaki Das Kalla) ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए रिजल्ट के समय की घोषणा की.
RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. 13 जून सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे आरबीएसई कक्षा 10 के परिणाम घोषित किया गया. 12वीं के बाद अब दसवीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे थे. पहले ऐसी खबरें थी कि 10 जून को राजस्थान के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. लेकिन अब यह रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला (Bulaki Das Kalla) ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए रिजल्ट के समय की घोषणा की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ंथा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम सोमवार दोपहर 3 बजे घोषित होने जा रहा है. सभी छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन बातों का रखें ध्यान
रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र अपने नतीजे राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट 3 बजे के बाद कभी भी ऑफिश्यली वेबसाइटस पर अपलोड किया जा सकता है. जिसे छात्र आसानी से देख सकते हैं. बस छात्रों को यहां अपने डीटेल्स भरते समय थोड़ा ध्यान रखना होगा. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आरबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2022 को 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया था.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए RBSE Board 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. अब चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करना होगा.