जल्द ही आपके हाथ में होगा एक रुपये का नया नोट, हो चुकी है ये तैयारी
जल्द ही एक बार फिर से आपके हाथों में एक रुपये का नया नोट होगा. सरकार ने इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली है. 7 फरवरी की सरकार की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय इसकी छपाई करने की तैयारी में है. इस एक रुपये के नोट में वाटरमार्क भी होगा. वहीं इस नोट में कई ऐसे फीचर्स डाले गए हैं जिनसे सुरक्षित बनाया जा सके.
जल्द ही एक बार फिर से आपके हाथों में एक रुपये का नया नोट होगा. सरकार ने इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली है. 7 फरवरी की सरकार की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय इसकी छपाई करने की तैयारी में है. इस एक रुपये के नोट में वाटरमार्क भी होगा. वहीं इस नोट में कई ऐसे फीचर्स डाले गए हैं जिनसे सुरक्षित बनाया जा सके.
इस नोट में होंगे ये खास फीचर्स
- इस नोट की लंबाई 9.7 सेंटीमीटर और चौड़ाई 6.3 सेंटीमीटर होगी.
- एक रुपये के नए नोट पर सबसे ऊपर हिन्दीं में भारत सरकार लिखा होगा. वहीं नीचे अंग्रेजी में गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिखा होगा.
- इस नोट पर रुपये के सिक्के का निशान भी होगा जिसपर सत्यमेव जयते लिखा होगा.
- नोट में ऊपर के हिस्से में भारत सरकार और गवर्मेंट ऑफ इंडिया के बाद वर्ष 2020 लिखा होगा.
- नोट में दाहिनी तरफ नीचे की ओर काले रंग से नोट का नंबर लिखा होगा जो बांए से दाएं बढ़ते क्रम में होंगे.
- इस नोट पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती के साइन होंगे. ये साइन हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे.
- भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में नोट में अन्न का प्रतीक बना होगा. 15 भाषाओं में रुपये की कीमत लिखी होगी. इसमें तेल प्लेटफॉर्म सागर रत्न का प्रतीक भी बना होगा.
- पहले तीन नंबर और शब्द आकार में एकसमान होंगे.
- इस नोट का रंग सामने से गुलाबी-हरा होगा जबकि पीछे कई रंग मिले हुए होंगे.
- एक रुपये के नोट में कई वाटरमार्क होंगे जिसमें सत्यमेव जयते के बिना अशोक स्तंभ लिखा होगा.
- नोट के बीच में अंकों में एक लिखा होगा जिसे गौर करके ही पहचाना जा सकता है. इसके बाद भारत भी लिखा होगा जो आसानी से नहीं दिखाई देगा.
1926 में बंद हो गया था एक रुपये का नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार इस नोट की छपाई को पहली बार 1926 में बंद किया गया क्योंकि इसकी लागत ज्यादा थी. इसके बाद इसे 1940 में फिर से छापना शुरु कर दिया गया जो 1994 तक जारी रहा. इसके र्वष 2015 में फिर इसकी छपाई शुरु की गई.
इस नोट पर होते हैं इनके हस्ताक्षर
इस नोट की सबसे खास बात यह है कि इसे अन्य भारतीय नोटों की तरह भारतीय रिजर्व बैंक जारी नहीं करता बल्कि भारत सरकार ही इसकी छपाई करती है. एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है. जबिक अन्य नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है। वर्ष 2020 के एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव अतनु चक्रवर्ती का हस्ताक्षर होगा.