RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि यूरोप में जारी जंग नई चुनौतियां लेकर आया है, और अचानक दुनिया के सामने खाद्य और ऊर्जा का गंभीर संकट आ खड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह संकट ऐसे वक्त में आया, जब अर्थव्यवस्था कोविड-19 (COVID-19) की तीसरी लहर के बाद सामान्य होने जा रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI के अर्थशास्त्र एवं नीति अनुसंधान विभाग के वार्षिक शोध सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) ने बड़े आकार के आंकड़ों के विश्लेषण का मौका दिया.

दुनिया के सामने फूड-एनर्जी का संकट हो गया खड़ा

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान आंकड़ों का कलेक्शन करना और आंकड़ों में स्टैटिसटिकल ब्रेक पहली बड़ी चुनौती थी. उन्होंने आगे कहा, यूरोप में युद्ध अपने साथ नई चुनौतियां लेकर आया वह भी ऐसे समय जब अर्थव्यवस्था महामारी की तीसरी लहर के बाद पूरी तरह से सामान्य होने जा रही थी. दुनिया के सामने अचानक ही गंभीर खाद्य एवं उर्जा संकट आ खड़ा हुआ.

ये भी पढ़ें- KCC: सस्ते ब्याज पर मिलता है ₹3 लाख तक का लोन, एक्सपायर हो गया कार्ड तो घर बैठे हो जाएगा रिन्यू, जानें प्रोसेस

दास ने कहा, तेजी से बदलती जियो-पॉलिटिकल परिस्थितियों के कारण ग्लोबल इकोनॉमी के विखंडन के रूप में एक नया जोखिम उभरा और इससे यह समझ में आया कि महत्वपूर्ण आपूर्तियों के लिए एक स्रोत पर निर्भरता को कम करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि मार्च 2020 के बाद से कोविड-19 महामारी, यूरोप में युद्ध और सभी देशों में आक्रामक रूप से मौद्रिक सख्ती से आर्थिक अनुसंधान के लिए तरह-तरह की चुनौतियां सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें- नौकरी छोड़कर किया 60 दिन का कोर्स, अब घर बैठे सालाना ₹5 लाख से ज्यादा कर रही कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Debit Card ट्रांजैक्शन लिमिट में होगा बदलाव, अब कार्ड से निकाल सकेंगे ज्यादा कैश