भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को आज मराकेश, मोरक्को में ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में 'A+' रैंक से सम्मानित किया गया.  ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन दुनियाभर के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट तैयार करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

यह रिपोर्ट A से लेकर F ग्रेड तक तैयार किया जाता है. यह ग्रेड एक्सीलेंस परफॉर्मेंस से लेकर असफलता को लेकर दिया जाता है. A+' रैंक मिलने का मतलब है कि किसी को एक्सीलेंस परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है, जबकि F असफलता के लिए दिया जाता है. महंगाई कंट्रोल करने, अर्थव्यवस्था विकास लक्ष्य, करेंसी स्टेबिलिटी और ब्याज दर मैनेजमेंट के आधार पर A से लेकर F तक की ग्रेड दी जाती है.