Ration Card Update: राशन कार्ड में जुड़वाना है नये मेंबर का नाम, जान लीजिए ये आसान तरीका
Ration Card Update: राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं. अगर परिवार में किसी नए सदस्य की एंट्री होती है जैसे नई बहू या बच्चे तो उन्हें इसमें जोड़ने के कुछ तरीके हैं. जिनके जरिये आप राशन कार्ड में उनका नाम जोड़ सकते हैं.
आप ऑनलाइन भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं. (फाइल फोटो)
आप ऑनलाइन भी राशन कार्ड बनवा सकते हैं. (फाइल फोटो)
Ration Card Update: राशन कार्ड के जरिये गरीब लोगों को कई तरह का फायदा सरकार द्वारा दिया जाता रहा है. राशन कार्ड (Ration card holder) अपडेट करने की समस्या अक्सर लोगों को परेशान करने का काम करती रही है. अगर आपके घर में नए सदस्य की एंट्री हुई है और आप उसका नाम राशन कार्ड से जोड़ना चाहते हैं तो परेशान न हों. आपको बस कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
राशन कार्ड (Ration Card) में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं. अगर परिवार में किसी नए मेंबर की एंट्री होती है जैसे नई बहू या बच्चे तो उनका नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाना जरूरी है. आइए जानते हैं राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य के नाम को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ऐसे जोड़ें नए सदस्य का नाम
- अगर शादी के बाद परिवार में कोई सदस्य आता है तो पहले उसके आधार कार्ड को अपडेट करें.
- महिला सदस्य के आधार कार्ड में पति का नाम लिखवाना होता है.
- बच्चे का नाम जोड़ने के लिए पिता का नाम जरूरी है.
- इसके साथ ही एड्रेस भी बदलना पड़ता है.
- आधार कार्ड में अपडेट करने के बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राधान कार्ड में नाम जोड़ने की एप्लिकेशन देनी होगी.
बच्चों के लिए ये कागजात है जरूरी
अगर घर में बच्चे ने जन्म लिया है तो पहले उसका आधार कार्ड (Aadhaar card) बनवाना पड़ेगा. इसके लिए बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. फिर आधार कार्ड के साथ नाम दर्ज कराने के लिए एप्लिकेशन देनी होगी.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
ऊपर बताए गए प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपनी एप्लिकेशन कार्यालय में जाकर देनी होगी. आप घर में बैठे भी नए सदस्यों का नाम जोड़ने की अर्जी दे सकते हैं. इसके लिए आप अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.अगर आपके राज्य में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा हुई तो आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.
11:53 AM IST