Rampur Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान कुछ ही देर में होने वाला है. यूपी में हुए 7 चरणों में हुए चुनाम के नतीजे EVM में कैद हैं, जिसका उम्मीदवारों के साथ-साथ आम जनता को बेसब्री से इंतजार है. इस मौके पर यूपी के रामपुर (Rampur Seats Results) जिले की सीटों का डाटा बताने जा रहे हैं. रामपुर जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें स्वार, चमरब्बा, बिलासपुर, रामपुर और मिलक शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के Rampur की स्वार विधानसभा सीट (Swar Vidhansabha Seat) से चुनावी मैदान में उतरें सपा नेता मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान अपनी सीट पर आगे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को इस विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. वो भी अपनी सीट पर आगे हैं.

रामपुर में जीत की ओर आजम खान

रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट पर आजम खान जीत की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. उन्होंने इस सीट पर पांच राउंड के वोटों की गिनती के बाद 22,914 वोटों की बढ़त बना ली है. आजम खान (Azam Khan) को 26,775 वोट मिले हैं. उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आकाश सक्सेना को 3861 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर चल रहे कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान को 949 वोट मिले हैं.

आजम खान को मिली बड़ी बढ़त

आजम खान (Azam Khan) के सामने मुकाबले में कोइ भी उम्मीदवार नहीं दिख रहा है. आजम खान 9885 वोटों से आगे निकल गए हैं. चार राउंड के वोटों की गिनती के बाद आजम खान को 11,083 वोट मिला है.

बता दें अब्दुल्ला आजम खान का मुकाबला बीएसपी के अध्यापक शंकर लाल और अपना दल के हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां से है.(Rampur Sadar) अब्दुल्ला ने साल 2017 में भी 53 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें