राम मंदिर को लेकर सरकार ने जारी किया चांदी का सिक्का, 50 ग्राम के इस सिक्के को कैसे और कहां से खरीदें
Ram Mandir Silver Souvenir coins: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राम मंदिर को लेकर एक स्मारिका सिक्का जारी किया है. आइए जानते हैं 50 ग्राम के इस चांदी के सिक्के को आप कैसे खरीद सकते हैं.
Ram Mandir Silver Souvenir coins: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को तीन स्मारिका सिक्का जारी किया. इसमें एक सिक्का राम लला और राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या की थीम पर आधारित है. 50 ग्राम वजनी इस सिक्के को 999 शुद्ध रजत से बनाया गया है. इसके अलावा उन्होंने भगवान बुद्धा को ज्ञान मिलने पर आधारित एक दो धातु का लिमिटेड सिक्का और एक सींग वाले गैंडे (भारत में लुप्तप्राय जानवरों की सीरीज का हिस्सा) पर आधारित एक सिक्का भी जारी किया है. वित्त मंत्री ने ये सिक्के सरकारी स्वामित्व वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) के 19वें स्थापना समारोह में जारी किए हैं. आइए जानते हैं आप इन सिक्कों को कहां से खरीद सकते हैं.
सिक्कों की खासियत
राम मंदिर- राम लला स्मारिका सिक्का
आपको बता दें कि भगवान राम लला और अयोध्या में बनें राम मंदिर को लेकर जारी स्मारिका सिक्का को 50 ग्राम के 999 शुद्ध रजत से बनाया गया है. इसकी कीमत 5 हजार रुपये से अधिक है.
भगवान बुद्ध स्मारिका सिक्का
भगवान बुद्ध के इस 24 ग्राम के दो धातु वाले सिक्के को कॉपर और स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है. 3 मिमी मोटे और 35 मिमी परिधि वाले इस सिक्के की कीमत ₹3,657 है
एक सींग वाला गैंडा सिक्का
एक सींग वाले ग्रेटर गैंडा को भारत में लुप्तप्राय जानवरों की कैटेगरी में रखा गया है. इसे लेकर जारी सिक्के को कॉपर, जिंक और निकल से 32 ग्राम वजन में बनाया गया है. 44 मिमी परिधि वाले इस सिक्के की कीमत 1,287 रुपये है.
कहां से खरीद सकते हैं आप?
वित्त मंत्रालय ने बताया कि इन सभी स्मारिका सिक्कों को आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiagovtmint.in/souvenir-coins/ से खरीद सकते हैं.
वित्त मंत्री ने की SPMCIL की तारीफ
वित्त मंत्री सीतारमण ने पंचतंत्र थीम पर स्मारक टिकट और सिक्के लाने के लिए SPMCIL के प्रयासों की सराहना की, जिसे भारत ने IMF-वर्ल्ड बैंक द्विपक्षीय बैठकों के दौरान उपहार में दिया था.
उन्होंने कहा "हाल ही में आप जिन विषयों को लेकर आ रहे हैं, चाहे वह स्मारक टिकटें हों या सिक्के हों, यह दर्शाता है कि आप दुनिया भर के विकास, पर्यावरण संबंधी चिंताओं, दिव्यांगों के लिए चिंताओं से अवगत रहना चाहते हैं और साथ ही इसे इतना आकर्षक बनाना चाहते हैं कि ये उपहार के आइटम बनने लायक हों."