Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर रामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाया. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर PM Modi ने देशवासियों से अपने-अपने घरों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर भगवान राम का स्वागत करने और देशभर में दीपावली जैसा उत्सव का माहौल बनाने का आग्रह किया था. देशवासियों से किए गए इसी आग्रह के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं दिल्ली के अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर रामज्योति जलाकर दीपोत्सव मनाया.

पीएम मोदी ने जलाई रामज्योति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के संपन्न होने के बाद PM Modi ने देशवासियों से रामज्योति जलाने का आग्रह करते हुए X पर पोस्ट कर कहा था, "अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम! "

 

बता दें कि सोमवार के यादगार दिन से देश के सभी लोगों को जोड़ने के मेगा अभियान के तहत भाजपा ने 22 जनवरी को रात में अपने-अपने घरों में पांच दिए (रामज्योति) अवश्य जलाने का आग्रह किया था और इसे लेकर पार्टी ने देशभर में बूथ स्तर तक जाकर घर-घर तक यह मेगा अभियान भी चलाया था.

पीएम मोदी ने श्रमवीरों पर की पुष्प वर्षा

अयोध्या के राममंदिर में प्रभु विराजमान हो गए हैं. यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. इस पल के साक्षी रहे पीएम मोदी न सिर्फ रामलला के सामने साष्टांग हुए बल्कि मंदिर को आकार देने वाले श्रमवीरों पर पुष्प वर्षा भी की. PM Modi ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की. यह मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं. इन्होंने दिन रात मेहनत कर तय समय पर मंदिर का निर्माण किया. पीएम ने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए.

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन भी किया. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ. बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई.