Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयरियां चल रही हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं.

'पूरा देश दिख रहा राममय' मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है. हर कोई अयोध्या आना चाहता है. पूरा देश राममय है. यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर भी है. सीएम ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों और उसके बाद पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. जमसहयोग से अयोध्या नगरी सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का मानक होगी. मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा-रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अलौकिक, अभूतपूर्व, अविस्मरणीय होगा. अयोध्या की सुरक्षा और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए. माता शबरी के नाम पर अवधपुरी में संचालित होगा भोजनालय, रैन बसेरे का नाम निषादराज गुह्य अतिथि गृह रखा जाएगा. श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर होगा. 09 भाषाओं में होंगे अयोध्या के स्मार्ट साईनेज मुख्यमंत्री ने कहा, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों और उसके बाद पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आगमन को सुखद, संतोषप्रद अनुभव के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि 22 जनवरी से पहले अयोध्या की आइसीसीसी क्रियाशील हो जाए. संविधान की 08वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 09 भाषाओं में अयोध्या के स्मार्ट साईनेज होंगे. अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई मुख्यमंत्री ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय बनाते हुए यातायात प्रबंधन, प्रोटोकॉल के अनुरूप अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं. प्रयागराज-अयोध्या,गोरखपुर- अयोध्या, लखनऊ-अयोध्या, वाराणसी-अयोध्या मार्ग पर स्मार्ट साइनेज लगाये जाएं, अतिक्रमण हुआ तो कार्रवाई होगी. रेल से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सीधी बस सेवा, मुख्यमंत्री का निर्देश परिवहन और नगर विकास विभाग रेलवे से समन्वय बनाएं. बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश.... ● अवधपुरी में भव्य-दिव्य श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण में श्रीरामलला के विराजमान होने की बहुप्रतीक्षित साध पूरी होने में अब कुछ ही दिवस शेष हैं. यह श्रीराममंदिर 'राष्ट्रमन्दिर' के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा. ● प्राण प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम करोड़ों सभी सनातन आस्थावानों के लिए हर्ष-उल्लास, गौरव और आत्मसंतोष का अवसर है. पूरा देश राममय है. 22 जनवरी को सायंकाल हर देव मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा. हर सनातन आस्थावान अपने घरों/प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्ज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा. यह सब अभूतपूर्व है. भावुक करने वाला है. ● यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश में निवासरत हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने अवतार लिया. पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए सुअवसर मिला है. प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु/पर्यटक अवधपुरी आएंगे. उत्तर प्रदेश आगमन पर उन्हें अलौकिक अनुभूति हो, इसके लिए उत्कृष्ट आतिथ्य की सभी व्यवस्थाएं की जाएं. ● रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पूरे देश से गणमान्य जनों का आगमन हो रहा है. ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर पूरी अवधपुरी की भव्य साज-सज्जा की जानी चाहिए. रेल से अयोध्या पधारने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सीधी बस सेवा, मुख्यमंत्री का निर्देश परिवहन और नगर विकास विभाग रेलवे से समन्वय बनाएं.