Rakshabandhan Gift: देश में रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक है लेकिन लोगों के बीच रक्षाबंधन की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार है. कोई 11 अगस्त तो कोई 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन बन सकता है. लेकिन देश के 3 राज्यों ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा का नाम शामिल है. रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने बहनों को मुफ्त में सफर करने का गिफ्ट दिया है. यानी कि इन तीनों राज्यों की महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर मुफ्त में बस की सेवा का आनंद उठा सकते हैं. इन तीनों राज्यों में सभी रोडवेज बसों में महिलाएं मुफ्त में भी यात्रा कर सकेंगी.     

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे की फ्री सेवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए रोडवेज की सेवा को अगले 2 दिनों के लिए मुफ्त कर दिया है. उत्तर प्रदेश में ये ऑफर 10 अगस्त को रात 12 बजे से शुरू हो गया है, जो 12 अगस्त को रात 12 बजे तक रहेगा. अगर कोई महिला 12 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू करे और 13 अगस्त की सुबह यात्रा पूरी हो तो भी महिला की बस यात्रा मुफ्त ही होगी. 

उत्तराखंड में 24 घंटे के लिए फ्री सेवा

उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी महिलाओं के लिए बस सेवा को फ्री कर दिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माताओं और बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर ये सौगात दी है. उत्तराखंड में महिलाओं को ये फ्री बस सेवा 10 अगस्त से रात 12 बजे से 11 अगस्त को रात 12 बजे तक ही है. 

हरियाणा में 10 अगस्त से शुरू फ्री सेवा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद हरियाणा में भी महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा को शुरू किया गया है. हरियाणा रोडवेज बसों में 10 अगस्त दोपहर 12 बजे से महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा को लागू कर दिया गया है. रक्षाबंधन के मौके पर बस स्टैंड पर 40 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. 

बता दें कि रक्षाबंधन को लेकर लोगों के बीच काफी कन्फ्यूजन है. भद्र काल और पूर्णिमा को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाए या 12 अगस्त को. ऐसे में पंडितों और जानकारों की माने तो 12 अगस्त यानी शुक्रवार को सुबह 7.16 मिनट से पहले राखी बांधने का शुभ मुहुर्त है.