हिंदू त्योहारों में रक्षाबंधन का खास महत्व है. हर साल बाजार में नई-नई डिजाइन की कई राखियां आती है. इसी बीच सूरत में एक राखी चर्चा की विषय बना हुआ है. राखी की खूबसूरती से लेकर इसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए गुजरात के सूरत में देश की सबसे महंगी राखी तैयार की गई है. इस राखी की कीमत 5 लाख रुपये है. गोल्ड और डायमंड से तैयार की गयी राखी नए जमाने के साथ-साथ रक्षाबंधन के त्योहार में नई-नई डिजाइन की राखियां बाज़ारों में मिलती है, पर सूरत के एक ज्वेलर्स शोरूम में विभिन्न प्रकार की राखियाँ रखी गई है. शोरूम में सोने, चाँदी और प्लेटिनम से बनी राखियां रखी हुई है. इस शो रूम में 350 से लेकर 5 लाख रुपए तक की राखियां रखी हुई है. ज्वेलर्स का कहना है कि रक्षाबंधन के बाद उनकी राखी को गहने के तौर पर भी पहन सकते है. 400 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राखियां

ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक भाई चोकसी ने एएनआई को बताया, "हमारे द्वारा तैयार की गई राखियों को रक्षाबंधन के बाद आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है. हम हर साल इस पवित्र त्योहार को नए तरीके से मनाने की कोशिश करते हैं." इस शोरूम में सोने, चांदी और प्लेटिनम की राखियां मिलती है. इस शोरूम में रक्षाबंधन के त्योहार के लिए 400 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राखियां तैयार की गई हैं .