Raksha Bandhan Aarti Thali: हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार को दर्शाता है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधती है और भाई रक्षा का वचन देता है. रक्षाबंधन में जितना राखी बांधना का महत्व है. उतना ही महत्व राखी की थाली की भी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी की थाली में मां लक्ष्मी की भी कृपा बनाएं रखने के लिए कुछ चीजें काफी जरुरी होती हैं.  आइए जानते हैं कि राखी की थाली में कौन-कौन सी चीजें रखना शुभ होता है. रक्षाबंधन आरती की थाली में 5 चीजों का महत्व

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षाबंधन में राखी की थाली का विशेष महत्व होता है. इस दिन बहनें भाई को राखी बांधने से पहले पूजा की थाली सजाती हैं. थाली में रोली, अक्षत, चंदन, दीपक, राखी और मिठाई आदि रखती हैं. रक्षाबंधन को लेकर ऐसी मान्यता है कि पहली राखी भगवान को समर्पित की जाती है. ऐसे में इस दिन बहनें सबसे पहले भगवान राखी अर्पित करें.उसके बाद ही भाई को राखी बांधें और भाई के लंबी उम्र की कामना भी करें. राखी बांधने की सही विधि

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय कुछ नियमों का पालन जरूरी है. राखी बंधवाते समय ध्यान रखें कि भाई का मुख पूरब दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना चाहिए.वहीं राखी बांधने से पहले बहनें अपने भाई को रोली, अक्षत का टीका लगाएं. घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिठाई खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें और भाई के सुखी जीवन की कामना करें. इसके बदले में भाइयों को भी अपनी बहनों को कुछ उपहार जरूर देना चाहिए.