Raksha Bandhan Gift 2022: इस राखी अपनी बहन को करें इन गिफ्ट्स से खुश, बढ़ेगा भाई-बहन का प्यार, आप भी देखें लिस्ट
Raksha Bandhan 2022 Gift: अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन के लिए शानदार राखी गिफ्ट देने के बारे में सोच रहें है, तो Raksha Bandhan Gift 2022: हम आपके लिए बहुत सारे गिफ्ट के ऑप्शन लाएं हैं. जो आपके बजट पर भी ज्यादा जोर न देकर आपकी बहन के चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान लेकर आने वाले हैं.
Raksha Bandhan Gifts for Sister in India 2022 : भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप रक्षा बंधन पर्व को लेकर बहन को कुछ अच्छा सा गिफ्ट देने पर विचार कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपकी बहन काफी खुश हो जाएगी. आज हम आपको ऐसे कुछ गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो भाई रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को दे सकते हैं. साथ ही आप अपनी बहन को फाइनेंशियल मजबूत बना सकते हैं.
1. स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme) 2.डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ईटीएफ (Digital Gold or Gold ETF) 3.म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) 4.शेयरों (Shares) 5.सावधि जमा या आवर्ती जमा (Fixed Deposit or Recurring Deposit) 1000 रुपये के गिफ्ट भी होंगे यादगार इसके अलावा कम बजट में भी आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं. ऐसी बहुत से गिफ्ट हैं जो 1000 रुपये के अंदर आएंगे. यह एक शानदार Raksha Bandhan Gift for Sister है जिसमें एक प्रिंटेड कॉफी मग, राखी और एक बेस्ट विशेज ग्रीटिंग कार्ड भी ले सकते हैं. कॉफी मग पर आप उसकी कोई फोटो या अपने साथ की फोटो प्रिंट करा सकते हैं. इसके साथ मार्केट में अच्छे स्लोगन वाली टी-शर्ट भी आसानी से मिल जाते हैं. स्लोगन वाले टी-शर्ट आजकल डिमांड में भी है. आप चाहे तो इसपर फोटो भी प्रिंट करा सकते हैं.अगर आपकी बहन को नेचर से प्यार है तो फिर उसके लिए आप एक अच्छा सा प्लांट ले सकते हैं. अगर आपकी बहन को घूमना काफी पसंद है तो उसके लिए ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अगर आपकी बहन टेक फ्रेंडली है तो 1. स्मार्ट वॉच करें गिफ्ट 2.पावर बैंक 3.ईयरफोन या ईयरबड्स 4. 3D Printer Pen 5. OTT Subscriptions6.Smart Jewellery
7.Amazon Kindle
8.Alexa Speaker