Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और जो बहनें भाइयों से दूर रहती हैं या किसी कारणवश नहीं आ पातीं... वह डाकघर के जरिए राखी पहुंचा देती हैं. पिछले कई सालों से डाकघर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. इस रक्षा बंधन भारतीय डाक विभाग ने बहनों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है.

यहां मिल रहा है वाटरप्रूफ लिफाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में अंबाला के डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है. हर साल रक्षाबंधन के त्योहार से पहले डाकघर स्पेशल राखी के लिफाफे उपलब्ध कराता है ताकि बहनें अपने भाइयों को राखी भेज सकें. 

10 रुपये में मिलेगा वाटरप्रूफ लिफाफा

इस बार डाकघर ने खास डिजाइनों और रंगों में राखी के लिफाफे उपलब्ध कराए हैं, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि वॉटरप्रूफ भी हैं, जिससे राखी गीली नहीं होगी. मतलब लिफाफा न तो फटता है और न ही गीला होता है. सबसे खास बात यह इसकी कीमत मात्र 10 रुपए है.

डाकघर के एक अधिकारी ने कहा, ''रक्षाबंधन के लिए हमने बुकिंग के लिए स्पेशल काउंटर लगाए है. इस लिफाफे की कीमत 10 रुपए है. यह वाटरप्रूफ है, देखने में अच्छा है. इसके ऊपर प्रिंट काफी शानदार हैं. इसका स्टॉक हमने काफी मात्रा में मंगाया है.''

लोगों को होगा ये फायदा

ग्राहक प्रोफेसर सरोज भी डाकघर में मिले. उन्होंने कहा, ''सरकार की 'गर्वमेंट एनवलप' योजना काफी अच्छी है. हम जैसे कामकाजी लोगों के लिए यह और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है. पहले हम पोस्ट करवाने जाते थे, तो हमें बाहर से लिफाफा लेना पड़ता था, इसमें हमारा समय भी बर्बाद होता था, लेकिन अब हम सीधे इस लिफाफे को पोस्ट कर सकते है. खास बात यह है कि इस लिफाफे की कीमत बहुत कम है. महज 10 रुपए में वाटरप्रूफ लिफाफा हमारे लिए काफी काम का है.''