रक्षा मंत्री ने घरेलू रक्षा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 780 नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट को दी मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसे 780 पुर्जों और उपतंत्रों की एक नई लिस्ट को मंजूरी दी है जिनके इंपोर्ट पर रोक लगने के बाद सिर्फ घरेलू उद्योगों से ही खरीदा जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐसे 780 पुर्जों और उपतंत्रों की एक नई लिस्ट को मंजूरी दी है जिनके इंपोर्ट पर रोक लगने के बाद सिर्फ घरेलू उद्योगों से ही खरीदा जाएगा. ये तीसरी ऐसी Positive Indigenisation List है जिसे मंजूरी दी गई है. लिस्ट में Line Replacement Units (LRUs)/Sub-systems/Components हुए शामिल. सेना के लिए ये सभी प्रोडक्ट MakeInIndia खरीदे जाएंगे. समयबद्ध तरीके से सभी उत्पादों को भारतीय उत्पाद से बदलने की प्रक्रिया. अब सिर्फ भारतीय कंपनी से ही हो सकेगी खरीदी. रक्षा मंत्रालय ने इन पुर्जों के आयात पर रोक के लिए दिसंबर 2023 से 2028 तक की टाइम लिमिट तय की है. मंत्रालय ने कहा कि ‘‘इन वस्तुओं का स्वदेशी ‘मेक’ (निर्माण) श्रेणी के तहत विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सर्जन पोर्टल के जरिए जल्द इसके लिए Eol जारी किया जाएगा. Line Replacement Units (LRUs)/Sub-systems/Components की लिस्ट में कुल 2500 उत्पाद शामिल हैं. अब तक 2 लिस्ट और भी जारी की जा चुकी हैं. जिसमें कुल 458 प्रॉडक्ट तय किए जा चुके हैं (351+107). इनमें से अब तक 167 का Indigenisation किया गया.
देश की इकॉनोमी होगी मजबूत
साथ ही ये भी कहा गया कि इन वस्तुओं का उत्पादन देश की डोमेस्टिक ग्रोथ को बढ़ावा देगा और देश की इकॉनोमी को मजबूत बनाएगा. इस के साथ ही DPSUs से इंपोर्ट की निर्भरता को भी कम करेगा.