राजस्‍थान (Rajasthan) में झुंझुनू जिले (Jhunjhunu) में एक ही परिवार के तीन व्‍यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. ये लोग आठ मार्च को इटली से आये थे. इस परिवार में पति, पत्नी और ढ़ाई साल की बच्ची में कोराना वायरस की पुष्टि हुई है.  इनके घर के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच राज्य सरकार ने पूरे सूबे में धारा-144 लागू कर दी है. राजस्थान में  मंदिर और मस्जिद सहित अन्य धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एकत्र नहीं होने की सलाह दी जा रही है. सभी जिलों में एसडीआरएफ की सहायता से आइशोलेशन समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

डॉक्टरों की टीमों ने पीड़ित परिवार के घर से पांच किलोमीटर के दायरे में सघन जांच अभियान शुरू किया है. यहां तीन किलोमीटर के दायरे में जो भी घर हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है.

बताया जा रहा है कि रोड नंबर दो पर रहने वाला एक व्यक्ति परिवार के साथ आठ मार्च को इटली से अपने घर लौटा था. हालांकि उस परिवार को होम आइशोलेशन में रखा गया था. जांच के दौरान कल बुधवार को उसमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद जब उसके सैंपल जयपुर भेजे गए तो उसकी रिपोर्ट में परिवार के तीनों सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया.  जांच के बाद परिवार के तीनों सदस्यों, पति, पत्नी और उनकी ढ़ाई साल की बच्ची को बीडीके अस्पताल के स्पेशल आइशोलोशन वार्ड में एडमिट किया गया.

जिलाधिकारी ने इस क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे को डिस-इंफेक्शन करने के लिए भी टीमें लगा दी हैं और इस परिवार के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. इस इलाके के सभी लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि सभी की जांच की जा सके.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जिलाधिकारी यूडी खान ने बताया कि शहर के बीचोंबीच से बसों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है. वहीं रोडवेज ने बस डिपो को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. अब शहर की रिंग रोड से ही बसों का आवागमन हो सकेगा.

- पॉजीटिव के घर के एक किलोमीटर दायरे में लगाया कर्फ्यू.

- लगातार दो दिनों तक इलाके में लगा रहेगा कर्फ्यू.

- तीन किलोमीटर एरिया के हर घर में होगी स्क्रीनिंग.

-  350 टीमें घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति की करेंगी स्क्रीनिंग.

- कलेक्टर यूडी खान ने देर रात तक ली अधिकारियों की बैठक.