Rajasthan Budget 2024: राजस्थान मंडपम, वन स्टेट वन इलेक्शन और 4 लाख भर्तियों करने की घोषणा, जानें बजट की खास बातें
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट के दौरान अगले पांच साल में चार लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की.
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं. युवाओं पर फोकस करते हुए बजट में 4 लाख नौकरी का ऐलान किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम और काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर बनवाने जैसी भी घोषणाएं की गई हैं. आइए आपको बताते हैं बजट से जुड़ी खास बातें-
पांच साल में चार लाख भर्तियां
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट के दौरान अगले पांच साल में चार लाख भर्तियां करने, युवाओं के लिए नीति बनाने, 25 लाख ग्रामीण मकानों में नल से जल पहुंचाने की घोषणा की. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे. मेधावी स्कूली छात्रों को इंटरनेट के साथ मुफ्त टैबलेट दिए जाएंगे.
खाटू श्याम कॉरिडोर और राजस्थान मंडपम की घोषणा
राजस्थान के 10 जिलों में आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड, दो लाख मकानों में बिजली कनेक्शन, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर कॉरिडोर और दिल्ली में भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनाने का ऐलान किया गया. हरियाली राजस्थान के मिशन के तहत 5 वर्षों में 4000 करोड रुपए की राशि से प्रतिवर्ष 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए 50 नई नर्सरी स्थापित की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा.
20 नए आईटीआई
बजट के दौरान राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की भी घोषणा की गई. रोड एक्सीडेंट होने पर अस्पताल पहुंचाने वाले को 10,000 रुपए सरकार की ओर से दिए जाने की घोषणा की गई. 20 नए आईटीआई खुलेंगे. स्टार्टअप्स को 10 करोड़ की फंडिंग देकर मदद देने की घोषणा की गई. पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा की गई.