Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP Candidates First List: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजसथान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावों की डेट्स की घोषणा कर दी है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपने सात सांसदों को मैदान में उतरा है. पहली लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और सासंद किरोड़ी लाल मीणा का नाम हैं. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम पहली लिस्ट में नहीं है. आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट्स हैं.

Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP Candidates First List: सात सांसदों को दिया टिकट, सवाई माधेपुर से चुनाव लड़ेंगे किरोड़ी लाल मीणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने सात सांसदों को टिकट दिया है. सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाढ़ा से टिकट दिया गया है. सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट मिला है. किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधेपुर से टिकट दिया गया है. सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा, सांसद दिया कुमारी को विद्याधर नगर, तिजारा से सांसद बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से भगीरथ चौधरी, सांचोर से देवजी पटेल को टिकट दिया गया है. 

Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP Candidates First List:  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम नहीं 

बीजेपी द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम नहीं है. वसुंधरा राजे सिंधिया धोलपुर से विधायक हैं. उनकी सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. अनुसूचित जनजाति सीटों की बात करें तो सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, हिंडौन से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा, बागीदौरा से कृष्णा कटारा उम्मीदवार हैं. वहीं, गंगानगर से जयदीप बिहाणी, भादरा से संजीव बेनीवाल को टिकट दिया गया है. झुंझुनू से बबलू चौधरी को टिकट दिया गया है. नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल को टिकट दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में मतदान 23 नवंबर को होगा. इसी दिन मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर तथा सात नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी.