Purvanchal Expressway: लखनऊ से पूर्वांचल अब चंद घंटों का सफर, 15 अगस्त तक पब्लिक को मिलेगा फर्राटेदार एक्सप्रेसवे
Purvanchal Expressway का उद्घाटन 15 अगस्त तक हो सकता है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर मात्र साढ़े तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है.
Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहुंच पूर्वांचल तक और आसानी से करने के लिए बनाए जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो ही गया है और इसे अगले महीने आम जनता के लिए खोला जा सकता है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक 15 अगस्त, 2021 तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा सकता है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर मात्र साढ़े तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है.
आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है एक्सप्रेसवे
छह लेन वाले और 340 किलोमीटर लंबे Purvanchal Expressway की शुरुआत लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (NH-731) पर चंदसराय गांव से होती है और उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से लगभग 18 किलोमीटर दूर गाजीपुर जिले (NH-19) के हैदरिया गांव में समाप्त होता है. इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है, जिसकी जगह पहले से छोड़ दी गई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
इन शहरों को जोड़ेगा
Purvanchal Expressway से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर आपस में जुड़ जाएंगे. यह लिंक सड़कों के माध्यम से वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों को भी आपस में जोड़ेगा.
इस एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) में सुल्तानपुर जिले के कुडेभर में तीन किलोमीटर लंबा रनवे भी होगा, जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी में भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए कर सकती है.
गंगा एक्सप्रेसवे पर काम जारी
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही मेरठ और प्रयागराज को जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लंबे और 42,000 करोड़ रुपये के गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के लिए टेंडर जारी करेगी. सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे के लिए आवश्यक लगभग 83 पर्सेट जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है और इस साल सितंबर तक निर्माण शुरू करने की योजना है. सरकार की योजना अगले 26 महीनों में परियोजना का निर्माण पूरा करने की है. भविष्य में इस एक्सप्रेसवे का विस्तार वाराणसी तक भी किया जा सकता है.