सरकार किसानों की आमदनी (Farmers's Income) बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. खेतों की उपज बढ़े और फसलों का सही दाम मिले, इसके लिए सरकार नई-नई तकनीकों से लगातार नए प्रयोग कर रही है. इस कड़ी में पंजाब सरकार (Punjab Government), राज्य में फसल विविधता को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक (World Bank) की मदद से मॉडल फार्म विकसित करने की योजना तैयार की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के मुताबिक, मॉडल कृषि गतिविधियां, पारंपरिक फसलों का वैकल्पिक विकल्प प्रदान करेंगी. इस कदम का उद्देश्य सतत विकास और नकदी फसल अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में, इन खेतों को राज्य के चुनिंदा इलाकों में और बाद में अन्य क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा.

राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास कार्यक्रमों के अलावा चल रही किसान कल्याण योजनाओं की निगरानी के लिए सूबे के आला अफसरों को हर महीने, हर जिले में इन कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए तैनात किया है.

देखें Zee Business LIVE TV

एग्रो बायो-डायवर्सिटी यानी फसल विविधता में खेतीबाड़ी के सभी सहायक कामों को शामिल करके खेती करने के तरीके में वैरायटी पैदा की जाती है. इसमें खेती के पुराने तरीके, खेती में पशुओं का इस्तेमाल, जैविक तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है.