वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर होगी सख्ती, पंजाब सरकार ने दिया सैलरी रोकने का आदेश
Punjab Omicron Update: पंजाब सरकार ने वैक्सीन नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश दिया है. सैलरी लेने के लिए कर्मचारियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
Punjab Omicron Update: पंजाब सरकार वैक्सीन न लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. पंजाब सरकार ने ऐसे सभी कर्मचारियों की सैलरी रोके जाने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है.
बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी सैलरी
पंजाब सरकार के एक नए आदेश के मुताबिक वो सभी सरकारी कर्मचारी, जो अपने Covid-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) नहीं दे पाते हैं, उनके सैलरी का भुगतान नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों को अपनी सैलरी लेने के लिए पंजाब सरकार के जॉब पोर्टल पर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है.
देश भर में कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
हरियाणा में पब्लिक प्लेस पर जाने की होगी मनाही
वहीं हरियाणा सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लेने वाले लोगों को लेकर ऐसा ही एक कड़ा फैसला किया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें 1 जनवरी के बाद से राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
भारत में अभी तक कोरोना के Omicron वेरिएंट के 200 से अधिक मामलों की जानकारी मिली है. Omicron वेरिएंट का सबसे पहले पता साउथ अफ्रीका में चला था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक Corona Virus के Omicron वेरिएंट के 213 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 57 पुष्ट मामलों के साथ दिल्ली शीर्ष पर है, उसके बाद महाराष्ट्र (54 मामले) और तेलंगाना (24 मामले) हैं.