पंजाब में निवेश करेगा इजराइल, कृषि और इस कारोबार वालों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह 21 अक्टूबर से इजराइल की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका फोकस इजराइल में कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों के अध्ययन पर रहेगा.
पंजाब सरकार राज्य में कृषि और डेरी उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए राज्य सरकार ने इजराइल की तकनीक का फायदा उठाने की योजना तैयार की है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि और आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में इजरायल की उन्नत प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की इच्छुक है.
इजराइली दूतावास की चार्ज डे अफेयर्स माया काडोस ने पंजाब का दौरा किया और मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने इजराइली अधिकारी के साथ कृषि और डेरी क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह 21 अक्टूबर से इजराइल की पांच दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उनका फोकस इजराइल में कृषि क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों के अध्ययन पर रहेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके इजराइल दौरे से आपसी रुचि के क्षेत्रों में सहयोग और विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी, खासतौर कृषि, बागवानी और डेयरी के क्षेत्र में.
उन्होंने कहा कि भारत और इजराइल को दोनों पक्षों की खुशहाली और समग्र विकास के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करना चाहिए.
उनके दौरे के दौरान कृषि और जल संरक्षण के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे पंजाब सरकार के खेती को और अधिक व्यवहार्य बनाने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.