पिछले कुछ समय से दाल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. सरकार की नजर दाल की कीमतों और स्टॉक पर है. सोमवार को स्टॉक की निगरानी के लिए एक कमिटी का गठन किया गया था. मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स यानी उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मिलर्स, स्टॉकिस्ट, इंपोर्टर और ट्रेडर्स के स्टॉक डिस्क्लोजर पर सरकार की नजर रहेगी. आज तूर दाल की कीमत और स्टॉक पर राज्यों के साथ बैठक हुई. इस बैठक मेंकी अध्यक्षता  उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव निधि खरे ने की. इसमें राज्यों के सभी प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

स्टॉक की होगी समीक्षा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बैठक में दाल के स्टॉक की समीक्षा करने को कहा गया. राज्यों को स्टॉक डिक्लेरेशन पोर्टल पर Registered Entities की संख्या बढ़ाने पर जोर देने के लिए कहा गया. इसके अलावा राज्य सरकारें स्टॉक डिस्क्लोजर को वेरिफाई भी करेगी. कितना आयात किया जा रहा है, इसपर भी नजर रहेगी.

स्टॉक डिस्क्लोजर जरूरी

सप्लाई में दिक्कत ना हो और कीमत कंट्रोल में रहे, इसके लिए उपभोक्ता मामलों के  सचिव ने आयातक,  IGPA, OATA, म्यांमार और ऑल इंडिया दाल मिलर्स एसोसिएशन (All India Dal Millers Association) के साथ बैठक की. सभी से पारदर्शिता के साथ डिस्क्लोजर करने को कहा गया. 

सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक

आम जनता को दाल की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए घरेलू बाजार में पर्याप्त स्टॉक बनाकर रखने को कहा गया. किल्लत पैदा करने के लिए होर्डिंग नहीं करने की अपील की गई. इस बैठक में सभी स्टेक होल्डर्स ने आश्वासन दिया कि दाल की किल्लत नहीं होगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें