दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिल्ली के विभिन्न 16 से अधिक मेट्रो स्टेशनों को आज बंद कर दिया है. इन स्टेशनों पर न तो ट्रेन रुकेगी और न ही मुसाफिर की आवाजाही होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में धरने-प्रदर्शन किया जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले कई दिनों से लोग सड़कों पर निकलकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. इस कड़ी में आज गुरुवार को भी कई संगठनों ने विरोध जताने का ऐलान किया है. 

लोगों के इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी अपने 16 से अधिक स्टेशन बंद कर दिए  हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (Delhi-Gurugram expressway) पर वैरिकेटिंग (barricading) लगाने से रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. 

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डीएमआरसी (DMRC) ने शहर के कई मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही बंद कर दी है. यात्री इन मेट्रो स्टेशन पर न तो प्रवेश कर पाएंगे और न ही यहां से बाहर निकल पाएंगे. इन मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन भी नहीं रुक रही है.

 

डीएमआरसी (DMRC) ने जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया है उनमें वसंत विहार, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक (Patel Chowk), लोक कल्याण मार्ग (Lok Kalyan Marg), उद्योग भवन (Udyog Bhawan), आईटीओ (ITO), प्रगति मैदान (Pragati Maidan), खान मार्केट (Khan Market), लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia), मुनिरका (Munirka), बाराखंबा, जसोला विहार शाहीन बाग और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उधर, इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनकारी लाल किला, मंडी हाउस, जनपथ पर जुटे. हालांकि पुलिस ने भीड़ को वहां रुकने नहीं दिया. दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी की तरफ से राजघाट जाने वाली रोड को बंद कर दिया है. इस रास्ते से नार्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के काफी लोग लाल किले जाने के निकले थे जिनको रास्त में ही रोक दिया गया.