Property news: कोरोना महामारी का असर अब रीयल एस्टेट (real estate) सेक्टर पर भी धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. महामारी की दिक्कतों के बाद भी देश में महंगे घरों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. बिक्री में बीते दो साल में 50 लाख से ज्यादा कीमत के घरों की बिक्री की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है. इसमें भी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले मकान में देखी गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 लाख से कम कीमत के घर की बिक्री कम

खबर के मुताबिक, लोग 50 लाख से कम कीमत के घर लोग कम खरीद रहे हैं, जबकि 50 लाख से ऊपर या 1 करोड़ से ज्यादा बजट के घरों की बिक्री में तेज इजाफा हुआ है. इससे पता चलता है कि इकोनॉमी पटरी पर आ रहा है. लोगों की जीवन पटरी पर आ रहा है. आजीविका पटरी पर आ रही है. कमाई भी पटरी पर आ रही है.

एक करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घरों की बिक्री 283 प्रतिशत बढ़ी

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक (knight frank) के एक ताजा सर्वे में कहा गया है.नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 की दूसरी तिमाही में एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमतों वाले घरों की बिक्री 283 प्रतिशत बढ़ी है. तीसरी तिमाही में बिक्री में 89 प्रतिशत का इजाफा हुआ जबकि चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यहां समझें बिक्री का ट्रेंड

50 लाख से 1 करोड़ रुपये की कीमत वाले मकान की बिक्री में वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में बिक्री में 155 प्रतिशत का इजाफा हुआ. तीसरी तिमाही में 107 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. 50 लाख रुपये से कम कीमत के घरों की कीमत की बिक्री 2021 की दूसरी तिमाही में 175 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 82 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 8 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई.