BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में नौकरी का सुनहरा मौका है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार BEL में 35 पद पर भर्ती की जाएगी. इसे परफॉर्मेंस और प्रोजेक्ट की जरूरत के अनुसार तीन साल तक बढ़ाया सकता है. जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर नियुक्ति शुरू में तीन साल के लिए होगी. आवेदन की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

141 पदों पर होगी भर्ती भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर-1, ट्रेनी इंजीनियर-1 पदों पर भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और सिविल डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकली हैं. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, बीईएल में प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर की कुल 141 वैकेंसी है. कहां करना होगा आवेदन इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना है. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग पास होने चाहिए. इसके साथ इस फील्ड में काम का अनुभव भी होना चाहिए.

उम्र सीमा कैंडिडेट की उम्र 1 सितंबर 2022 को 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

क्या है आवेदन शुल्क

प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए- 472 रुपये ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए- 177 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी लिए फीस से छूट

सैलरी ट्रेनी इंजीनियर- 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह

प्रोजेक्ट इंजीनियर - 40,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार होगा. ऐसे करें आवेदन27 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन करने की लास्ट डेट है. उम्मीदवारों का इंटरव्यू एसआर, डीवाई, महाप्रबंधक (एचआर एंड ए), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल-आर्मी रोड, नंदमबक्कम, चेन्नई - 600 089, तमिलनाडु में होगा.