चंडीगढ़ : पंजाब में चालू खरीफ विपणन वर्ष में धान की खरीद लगभग 40 लाख टन हो चुकी है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने रविवार तक 39,53,655 टन धान सीधे किसानों से खरीदे. अधिकारियों ने बताया कि आढ़तियों और किसानों के खाते में 3,912.72 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी एजेंसियों ने कुल 39,07,108 टन और निजी मिलरों ने 46,547 टन धान किसानों से खरीदे हैं.

पंजाब में धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर को शुरू हुई थी, लेकिन आवक 10 अक्टूबर के बाद ही जोर पकड़ी है. केंद्र सरकार ने हाल ही में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान की खरीद के लिए 29,695.40 करोड़ रुपये की रकम की कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) को मंजूरी प्रदान की.

पंजाब सरकार ने धान खरीद के लिए 40,300 करोड़ रुपये की मांग की थी. प्रदेश सरकार ने इस सीजन में 200 लाख टन धान खरीदने का पूरा प्रबंध किया है. वर्ष 2017-18 में पंजाब में कुल 179.34 लाख टन धान की खरीद की गई थी, जिसमें सरकारी एजेंसियों ने 176.61 लाख टन धान सीधे किसानों से खरीदे थे.