EXCLUSIVE : जल्द ही प्रियंका लाएंगी ये किताब, जिंदगी के हर पहलू पर होगी बात
लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) के साथ दमदार वापसी करने को तैयार हैं. फिल्म आने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर चर्चा में आ गई हैं. लेकिन, उनके चर्चा में आने की वजह दूसरी भी हैं. चर्चा है उनका सबसे खास इंटरव्यू... मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के सवालों के जवाब प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में दिए..
लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) के साथ दमदार वापसी करने को तैयार हैं. फिल्म आने से पहले ही प्रियंका चोपड़ा अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर चर्चा में आ गई हैं. लेकिन, उनके चर्चा में आने की वजह दूसरी भी हैं. चर्चा है उनका सबसे खास इंटरव्यू... मार्केट गुरु और ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के सवालों के जवाब प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में दिए..
एक जैसा काम करने पर यकीन नहीं
प्रियंका चोपड़ा को अगले साल इंडस्ट्री में 20 साल हो जाएंगे. प्रियंका की अगली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. प्रियंका ने कहा कि उन्हें एक जैसा काम करने पर यकीन नहीं है. उन्हें परोपकार करने में काफी सुकून मिलता है. ये काम उनके दिल के काफी करीब है. वे समय निकाल कर इस तरह का काम करना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि वो समाज को कुछ दे सकें. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि एक्टिंग मेरे दिल के बहुत करीब है. में अपने हर किरादार को बखूबी निभाने की कोशिश करती हूं. उन्होंने कहा कि निक जोनास बहुत माहिर गायक हैं.
'क्वांटिको' के लिए ऑडिशन देना 'अजीब' था
लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए ऑडिशन देना उनके लिए थोड़ा 'अजीब' था. उन्होंने कहा कि 'क्वांटिको' के ऑडिशन के दौरान वो दबाव में थी. भारत में सामान्य तौर पर इस तरह के ऑडिशन नहीं होते हैं. उन्होंने बताया, "मैंने कभी इस तरह का ऑडिशन नहीं दिया था जहां कमरे में सात लोग आपको एकटक देख रहे हैं. एक कलाकार के लिए यह बेहद अजीब स्थिति होती है." हालांकि उन्होंने ऑडिशन में सबसे अच्छा शॉट दिया और उन्हें मुख्य भूमिका के लिए चुना गया.
जल्द आएगी प्रियंका चोपड़ा की किताब
इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वे जल्द ही वो अपनी किताब लाएंगी. प्रियंका 2019 में अपना संस्मरण एक किताब के रूप में लेकर आने वाली है. इस किताब का नाम 'अनफिनिश्ड' होगा. इस किताब में प्रियंका अपनी जिंदगी के सभी पहलुओं के बारे में बात करेंगी. इस किताब में प्रियंका के शुरुआती फिल्मी करियर से लेकर उनके अभिनेत्री बनने तक की कहानी होगी. इस किताब का प्रकाशन अमेरिका और ब्रिटेन यूएस के बैलेनटाईन बुक्स द्वारा किया जा रहा है. प्रियंका अपनी इस किताब को लेकर काफी उत्साहित हैं.