अगर आप विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना से आपको काफी मदद मिल सकती है. Prime Minister Research Fellowship (PMRF) scheme का उद्देश्य देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को शोध कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है. इसके तहत भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) में पीएचडी करने के लिए सहायता दी जाती है. इसके लिए 20 मई से 1 जुलाई के बीच होंगे इंटरव्यू होंगे. इस फैलोशिप के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रैल 2019 थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री रिसर्च फैलोशिप योजना के तहत PMRF मई 2019 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र और 5 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट या दो वर्षीय एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं. जो लोग ये डिग्री पा चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

पीएमआरएफ के तहत फैलोशिप के रूप में पहले दो साल हर महीने 70000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद तीसरे साल हम महीने 75000 रुपये और चौथे-पांचवें साल हर महीने 80000 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा प्रत्येक शोधार्थी को पांच साल के दौरान 2 लाख रुपये रिसर्च ग्रांट दी जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://may2019.pmrf.in/ पर क्लिक करें.

पीएमआरएफ मई 2019 में चयन के लिए इंटरव्यू का सेड्यूल इस तरह है- 

इंटरव्यू का स्थान

इंटरव्यू की तारीख

अध्ययन का विषय
IIT Madras 20 - 21 May, 2019 Aerospace Engineering
IIT Kharagpur 25 - 26 June, 2019 Agriculture and Food Engineering
IIT Kharagpur 25 June, 2019 Architecture and Regional Planning
IIT Bombay 3 - 4 June, 2019 Biomedical Engineering
IIT Bombay 3 - 4 June, 2019 Biological Sciences
IIT Gandhinagar 06 - 07 June, 2019 Chemical Engineering
IIT Bombay 2 - 4 June, 2019 Chemistry
IIT Roorkee 12 - 13 June, 2019 Civil Engineering
IIT Delhi 10 - 11 June, 2019 Computer Science
IIT Kanpur 17 - 18 June, 2019 Electrical Engineering
IIT Madras 23 May, 2019 Engineering Design
IISc Bangalore 14 - 17 May, 2019

Interdisciplinary Programs in Science

and Engineering

IIT Hyderabad 30 - 31 May, 2019

Material Science and Metallurgical

Engineering

IIT Kharagpur 25 - 26 June, 2019 Mathematics
IIT Madras 21 - 22 May, 2019 Mechanical Engineering
IIT (ISM) Dhanbad 21 - 22 June, 2019 Mining, Mineral, Coal and Energy sector
IIT Madras 20 May, 2019 Ocean Engineering and Naval Architecture
IIT Guwahati 29 June - 01 July, 2019 Physics
IIT Delhi 11 June, 2019 Textile Technology