पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल अचल संपत्ति का ब्योरा जारी किया है. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में पीएम नरेंद्र मोदी के पास करीब 2.3 करोड़ की संपत्ति है. 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम के पास करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति थी. चार साल बाद पीएम मोदी की संपत्ति में करीब 75 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 में पीएम मोदी के पास कुल चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 51 लाख 57 हजार 582 रुपए की थी और अब 2018 में यह करीब 2.28 करोड़ रुपए है. हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने उनकी संपत्ति का खुलासा किया है. 31 मार्च 2018 तक किए गए संपत्ति के खुलासे में यह बात सामने आई है कि PM के पास मौजूदा कैश में कमी आई है. साथ ही उन्होंने किसी भी बैंक से कोई लोन नहीं लिया है.

कैश हुआ कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल कैश 48 हजार 944 रुपए है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसमें 67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल नरेंद्र मोदी के पास 1 लाख 50 हजार रुपए कैश में थे. इसके अलावा गांधीनगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में 11.3 लाख रुपए में जमा है.

फिक्सड डिपॉजिट में विश्वास

पीएम मोदी पैसों के मामले में रिस्क नहीं लेते, बल्कि अपनी बचत का ज्यादातर पैसा उन्होंने फिक्सड डिपॉजिट में रखा है. उन्होंने स्टेट बैंक में 1.07 करोड़ की एफडी करा रखी है. इसके अलावा उन्होंने 2012 से इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20000 रुपए का निवेश कर रखा है. टैक्स सेविंग्स के लिए प्रधानमंत्री ने एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड खरीदा था. पीएम मोदी के पास दूसरे निवेश विकल्पों में NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट को चुना है. इसमें उन्होंने 5.20 लाख रुपए का निवेश कर रखा है. इसके अलावा 1.60 लाख रुपए की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी उनके नाम पर है.

गोल्ड में भी करते हैं निवेश

पीएम मोदी सिर्फ बैंक या फिस्क्ड डिपॉजिट में ही नहीं, बल्कि सोने में भी निवेश करते हैं. पीएम मोदी के पास 1.38 लाख रुपए की ज्वेलरी भी है. इसमें उनके पास सोने की चार अंगूठी हैं, जिनका वजन 45 ग्राम है. हालांकि, पीएम बनने के बाद से उन्होंने कोई गोल्ड ज्वेलरी नहीं खरीदी है.

गुजरात में है घर

प्रॉपर्टी के नाम पर पीएम मोदी के पास सिर्फ एक घर है. वह भी गुजरात में. पीएम मोदी का गांधीनगर में 3500 sq ft में बना एक घर है. यहा उन्होंने 2002 में खरीदा था, जिसकी उस वक्त कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए थी. लेकिन, मौजूदा भाव के मुताबिक आज इस घर की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपनी कोई कार नहीं है. उनकी ओर से दिए गए ताजा हल्फनामें में यह साफ है कि उनके नाम पर कोई मोटर व्हीकल, एयरक्राफ्ट और याच नहीं है. हालांकि, पीएम को मिलने वाली सारी सुविधाओं के तहत उनके पास 4 ऑफिशियल कार हैं.