Prime Minister Narendra Modi visit Varanasi on 15th July: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी 1500 करोड़ रुपये से अधिक की कई कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री ऑफिस से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे बीएचयू में 100 बेड की एमसीएच विंग, गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल और थ्री लेन समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर फ्लाईओवर ब्रिज. लगभग ₹744 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. प्रधानमंत्री करीब 839 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. पीएमओ ने कहा कि इनमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और करखियांव में आम और सब्जी एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारी हुई तेज

पीएम नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को ही दोपहर करीब 2 बजे वे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, बीएचयू का निरीक्षण करेंगे. वह वहां कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेगे. पीएम मोदी अगले 100 दिनों में अलग अलग परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए यूपी के कई और इलाकों का दौरा कर सकते हैं.  अगले साल उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के कई और नेताओं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 

करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में एंट्री करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी में वह करीब पांच से छह घंटे गुजारेंगे. ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने खुद पीएम के दौरे से पहले उन जगहों का जायजा लिया जहां नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं. इस दौरे की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. वाराणसी दौरे में शामिल होने जापान के एंबेसडर भी शामिल होंगे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान कोविड के सभी प्रोटोकॉल पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.