₹5 लाख सैलरी, ₹2.5 लाख पेंशन, लाइफटाइम फ्री मेडिकल इलाज, 340 कमरों का भवन- जानें राष्ट्रपति को क्या-क्या मिलता है?
President of India election 2022 results: देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये जानने के लिए हर कोई उत्साहित है. आज यानी 21 जुलाई को संसद भवन में राष्ट्रीय चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है.
President of India election 2022 results: देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा ये जानने के लिए हर कोई उत्साहित है. आज इसका ऐलान भी हो जाएगा. NDA की तरफ से इस बार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) खड़ी हैं. वहीं विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं देश के राष्ट्रपति को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? क्या उनकी सैलरी पता है? अगर नहीं तो यहां जानिए कितने कुछ मिलता है देश के राष्ट्रपति को...
कौन होता है राष्ट्रपति, क्या हैं पद के अधिकार?
देश में राष्ट्रपति के बिना किसी भी कानून को मंजूरी नहीं मिलती. राष्ट्रपति देश का सबसे सर्वोच्च पद होता है, उन्हें राष्ट्रपति की शपथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलवाते हैं. सुविधाएं के साथ-साथ उनके पास कई अहम शक्तियां भी होती हैं.
कौन-कौन सी होती है पॉवर?
राष्ट्रपति का महत्व देश में काफी अहम है. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि सारे अधिकार और शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है President और Prime Minister के अपने अलग-अलग रोल हैं.
राष्ट्रपति का प्रमुख दायित्व
- प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना
- संविधान का संरक्षण करना
- सभी Bills को पास करना
- मनी बिल के अलावा बिल के पुनर्विचार भेज सकते हैं
- राष्ट्रपति होता है तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर
TRENDING NOW
राष्ट्रपति के पास देश के हित में फैसला लेना का अधिकार है. Article 72 के तहत वो किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए व्यक्ति की सजा को माफ, निलंबति या कम कर सकते हैं. फांसी की सजा पाए दोषी पर भी फैसला ले सकते हैं.
राष्ट्रपति इन पदों की कराते हैं नियुक्ति
- देश के चीफ जस्टिस (Cheif Justice)
- राज्य के हाईकोर्ट के जजों
- राज्यपालों
- चुनाव आयुक्तों
- राजदूतों
Emergency की घोषणा से लेकर अंतरराष्ट्रीय समझौते
Article 352 के तहत एक राष्ट्रपति युद्ध या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में देश में Emergency की घोषणा कर सकते हैं. वहीं अगर किसी राज्य में संवैधानिक तंत्र फेल हो जाता है, तो राष्ट्रपति Aritcle 356 के तहत वहां पर राष्ट्रपति शासन लगा सकता है. इसके साथ ही Article 360 के तहत वो देश या किसी भी राज्य या क्षेत्र में वित्तीय संकट की स्थिती में वित्तीय आपात की घोषणा कर सकते हैं. Article 75 के तहत, पीएम की नियुक्ति राष्ट्रपति ही करते हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय समझौते और संधियां राष्ट्रपति के नाम पर ही होती हैं.
कौन-कौन सी होती हैं सुविधाएं
- राष्ट्रपति को मिलती है 5 लाख रुपए सैलरी
- फ्री मेडिकल
- टेलीफोन बिल
- आवास
- बिजली
- Mercedes-Benz S 600 Pullman Guard कार
- स्पेशल गार्ड
- 86 प्रेसिडेंशियल बॉडीगार्ड
रिटायरमेंट के बाद मिलता है बहुतकुछ
- 2.5 लाख रुपए पेंशन
- एक बंगला, जिसकी कोई रेंट नहीं देना होता
- 2 मोबाइल फोन
- फ्री इलाज (Lifetime)
- पूर्व राष्ट्रपति को एक सहयोगी के साथ ट्रेन या हवाई मार्ग से यात्रा की सुविधा
340 कमरे के भवन में रहते हैं राष्ट्रपति
- राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं
- इसे एडवर्ड लुटियंस और हरबर्ट बेकर ने डिजाइन किया था
- ये 4 मंजिला भवन 320 एकड़ में फैला हुआ है
- इसमें मौजूद 340 कमरों को 45 लाख ईंटों के इस्तेमाल से बनाया गया था
- यहां पर राष्ट्रपति भवन की इमारत के अलावा मुगल गार्डन और कर्मचारियों का भी आवास है
03:33 PM IST