President Election: देश के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए 18 जुलाई को होगा मतदान, 21 को मिलेंगे नए महामहिम
President Election: देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी.
President Election: देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential Elections) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा. वहीं वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. देश के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे. कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
15 जून को जारी होंगे नोटिफिकेशन
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 15 जून को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन दाखिल किया जा सकता है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 29 जून तक दाखिल किया जा सकता है.
चुनाव आयोग है तैयार
चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जबकि मतदान और मतगणना के दौरान कोविड से संबंधित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को किसी भी तरह का व्हिप जारी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
18 जुलाई को होंगे मतदान
नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई होगी. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 18 जुलाई को और मतगणना 21 जुलाई को होगी. कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 4,809 है, जिसमें 776 सांसद और 4,033 विधायक होंगे.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संसद और राज्य विधानसभाओं के परिसर में होगा, जबकि राज्यसभा के महासचिव रिटर्निंग ऑफिसर होंगे. आम तौर पर, सांसद संसद में और विधायक अपने-अपने राज्य विधानसभाओं में वोट डालते हैं.