President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए कुल 4,759 सांसद (MPs) और विधायक (MLAs)  योग्य हैं. इनमें से सिर्फ 477 या 10 प्रतिशत ही महिलाएं हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एडीआर ने कहा कि मतदान (वोटिंग) के हकदार सांसदों और विधायकों के मतों की कुल संख्या 10,74,364 है और संख्या के आधार पर इसमें 1,30,304 वोट (13 प्रतिशत) महिलाओं के हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसका कितना वोट

खबर के मुताबिक, एडीआर ने कहा कि सांसदों में लोकसभा में सदस्यों के कुल वोटों की संख्या 3,79,400 है और इनमें से 81 महिला सदस्यों के वोट 56,700 (15 प्रतिशत) हैं. इसी तरह राज्यसभा सदस्यों के 1,58,200 मतों में से 21,700 (14 प्रतिशत) 31 महिला सदस्यों के हैं. एडीआर के मुताबिक, राज्य विधानसभाओं में सबसे ज्यादा महिला मतदाता उत्तर प्रदेश में हैं. जिनके मतों की संख्या 9,776 है, जबकि कुल वोट 83,824 हैं. प्रदेश में 403 विधायकों में से 47 महिलाएं हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल और बिहार का नंबर है.

किसके पास कितनी संपत्ति

राष्ट्रपति (President Election) पद की राजग (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के 2014 में ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए दाखिल हलफनामे का जिक्र करते हुए एडीआर ने कहा कि उनके पास दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और 14 लाख रुपये की देनदारी है. एडीआर ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद (President Election 2022) के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के भी 2009 के लोकसभा चुनाव में दाखिल शपथपत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और कोई देनदारी नहीं है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले भी हैं

राष्ट्रपति चुनाव (rashtrapati election 2022) में दाखिल किए कुछ हलफनामों के हवाले से एडीआर के बयान में कहा गया कि मुर्मू पर तीन आपराधिक मामले हैं, जबकि सिन्हा पर एक मामला है लेकिन ये सभी मामले गंभीर प्रकृति के नहीं हैं.