राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Rashtrapati Bhavan Cultural Centre (RBCC) में NIF के 11वें द्विवार्षिक National Grassroots Innovation and Outstanding Traditional Knowledge पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने RBCC के पास स्पोर्ट्स ग्राउंड में Festival of Innovation and Entrepreneurship (FINE) -2023 का भी उद्घाटन किया. पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जमीनी स्तर पर नागरिकों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित नवोन्मेषी समाधानों (technology based innovative solutions) के साथ आने और अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के अनुसार देश की सेवा करने की क्षमता है. नागरिकों में हो देश की सेवा का जज्बा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारे नागरिकों में देश की सेवा करने का जज्बा होना चाहिए. उन्हें देश में उत्पन्न होने वाली समस्याओं और मुद्दों को समझने की कोशिश करनी चाहिए, भले ही वह छोटे पैमाने पर ही क्यों ना हो. उन्होंने नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, पारंपरिक ज्ञान धारकों ( Innovators, Entrepreneurs, Holders of Traditional Knowledge)  और उद्योग के प्रतिनिधियों से पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ समाधान खोजने और इस दिशा में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया. उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना जरूरी राष्ट्रपति ने कहा कि Festival of Innovation and Entrepreneurship (FINE) एक अनूठा प्रयास है जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देता है और नागरिकों को उद्यमिता शुरू करने और भारत और विदेशों में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि उद्यमशीलता की भावना और चुनौतीपूर्ण समस्याओं का समाधान खोजने के उत्साह को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाना चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कि https://nif.org.in/fine2023 इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर 10 से 13 अप्रैल के बीच नवाचारों की प्रदर्शनी देख सकते हैं. हर दिन हो रहे छोटे-बड़े आविष्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज हम न केवल इनोवेटर्स की उपलब्धियों बल्कि रचनात्मकता, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की भावना का जश्न मना रहे हैं. हम अपने आसपास हर दूसरे दिन छोटे-छोटे आविष्कार होते हुए देख सकते हैं. हमें बस उस क्रिएटिविटी और इनोवेशन को समझना और प्रोत्साहित करना है जो पहले से ही हर जगह मौजूद है. नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) इनोवेटर्स को प्रोत्साहित करने और उनका समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. NIF ने देश के 625 से अधिक जिलों से 32,5000 से अधिक तकनीकी विचारों, नवाचारों और पारंपरिक ज्ञान प्रथाओं का एक डेटाबेस तैयार किया है.