कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म भूषण से किया गया सम्मानित, राकेश झुनझुनवाला को मिला मरणोपरांत पद्म श्री पुरस्कार
Padma Awards 2023: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बुधवार को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. बताते चलें कि पद्म भूषण सम्मान, देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.
Padma Awards 2023: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बुधवार को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. बताते चलें कि पद्म भूषण सम्मान, देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. कुमार मंगलम बिड़ला से पहले उनके परिवार में 3 और लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. भारत सरकार ने केएम मंगलम की मां राजश्री मंगलम को पद्म भूषण, दादा बसंत कुमार बिड़ला को पद्म भूषण और परदादा धनश्याम दास बिड़ला को पद्म विभूषण से सम्मानित कर चुकी है.
राष्ट्रपति भवन ने फोटो के साथ शेयर की जानकारी
राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिड़ला को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण सम्मान दिया गया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप 100 साल से भी ज्यादा पुरानी विरासत है. इतना ही नहीं, आदित्य बिड़ला ग्रुप भारत से बाहर दूसरे देशों में उद्यम करने वाले पहले भारतीय ग्रुप्स में से एक है, जिसने व्यापक वैश्विक उपस्थिति हासिल कर ली है.
ग्रुप की सभी बड़ी कंपनियों के बोर्ड को लीड करते हैं कुमार मंगलम
बताते चलें कि कुमार मंगलम बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन होने के साथ-साथ हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रीटेल और आदित्य बिड़ला कैपिटल समेत ग्रुप की सभी बड़ी कंपनियों के बोर्ड को भी लीड करते हैं.
राकेश झुनझुनवाला को मिला मरणोपरांत पद्म श्री सम्मान
बताते चलें कि राष्ट्रपति ने देश के जाने-माने बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला को पद्म श्री (मरणोपरांत) से सम्मानित किया. राकेश झुनझुनवाला का ये सम्मान उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने ग्रहण किया. झुनझुनवाला को भी ट्रेड और इंडस्ट्री सेक्टर में उनके यादगार योगदान के लिए दिया गया है. बताते चलें कि राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त, 2022 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था.