Chhath Puja 2021: बिहार में छठ को लेकर तैयारी शुरू, 1400 नदी घाट और तीन हजार तालाबों की होगी सफाई
Chhath Puja 2021: नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिवाली से छठ तक विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा.
Chhath Puja 2021: बिहार में महापर्व छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. नगर विकास और आवास विभाग की कोशिश है कि छठ व्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में कोई दिक्कत न हो. इसे लिए तैयारियां अभी से ही तेज कर दी गई हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पटना के पार्कों में स्थित स्थायी तालाबों को चिन्हित कर लिया गया है. इसके अलावा अस्थायी तालाबों के जगहों की पहचान की जा रही है.
घाटों की साफ-सफाई को लेकर निर्देश
गंगा घाटों के अलावा पटना के 45 पार्कों और तालाबों को चिन्हित किया गया है. विभाग के मुताबिक राज्य के सभी नगर निकायों में मिलाकर करीब 1400 नदी घाट और तीन हजार तालाबों को साफ-सफाई कर उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. उनके कॉन्टैक्ट रोड को भी ठीक करने की कवायद शुरू कर दी गई है, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो. सभी नगर निकायों के अधिकारियों को दीपावली तक छठ घाटों और तालाबों, पोखरों की अच्छे से साफ-सफाई कराने के लिए कहा गया है.
चलाया जाएगा विशेष अभियान
नवंबर के दूसरे सप्ताह में दिवाली से छठ तक शहरी निकायों में विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाया जाएगा. इधर पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी सर्कल के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स को कहा गया है कि वे पार्कों और अस्थायी तालाबों को आठ नवंबर तक किसी भी हाल में महापर्व के लिए तैयार कर लें. इन स्थायी और अस्थायी तालाबों में गंगा जल डाला जाएगा. राज्य के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व में किसी प्रकार की दिक्कत व्रतियों को नहीं हो इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गई है. सड़कों सहित नदी घाटों, तालाबों को दुरूस्त कराया जा रहा है. इसके अलावा साफ-सफाई की भी व्यवस्था की जा रही है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें