ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) ने कहा है कि उसने उजाला योजना के लिए डाक विभाग के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया है. इसमें कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब का वितरण किया जाता है. कंपनी के मुताबिक उन्नत ज्योति बाय एफोर्डेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) के तहत ऊर्जा की कम खपत करने वाले उपकरणों के वितरण के लक्ष्य के साथ यह समझौता किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कम बिजली खाता है ये एलईडी बल्‍ब

ईईएसएल देश में भारतीय डाक के नेटवर्क के जरिए एलईडी लाइट (बल्ब और ट्यूबलाइट) और बीईई 5-स्टार (बिजली की कम खपत करने वाले) पंखों का वितरण करेगा. ऊर्जा की कम खपत वाले इन उपकरणों का वितरण विभिन्न राज्यों में चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

उजाला योजना के तहत होगा वितरण

वर्तमान में उजाला योजना के तहत देशभर में 31 करोड़ एलईडी बल्ब, 66 लाख एलईडी ट्यूब लाइट और ऊर्जा की कम खपत करने वाले करीब 20 लाख पंखे वितरित किये गए. इससे एक अनुमान के मुताबिक 4,000 करोड़ किलोवाट ऊर्जा की बचत हुई.

इनपुट एजेंसी से भी