PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य सुरजीत भल्ला का इस्तीफा, मोदी ने स्वीकारा
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका इस्तीफा समान तिथि से प्रभावी होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला का आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) में अंशकालिक सदस्य पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. भल्ला ने 1 दिसंबर को पद से इस्तीफा दिया था. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका इस्तीफा समान तिथि से प्रभावी होगा.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल द्वारा इस्तीफा देने के एक दिन बाद भल्ला के इस्तीफा देने की घोषणा हुई है. भल्ला ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने 1 दिसंबर को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
पीएमओ अधिकारी ने कहा, "अपने अनुरोध में उन्होंने कहा है कि वह किसी अन्य संस्था से जुड़ेंगे." नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख हैं. इसके अलावा अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके अन्य पार्ट-टाइम सदस्य हैं.