PM Svanidhi Yojana: रेहड़ी-पटरी वालों को मिलता है 10 हजार रुपये तक का लोन, कारोबार करने में मददगार
PM Svanidhi Yojana: कोरोनाकाल में हुए लॉकडाउन में प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार फिर शुरू करने में मदद के मकसद से ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ (पीएम स्वनिधि योजना-PM Swanidhi scheme) शुरू की गई है.
इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड है.
इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड है.
PM Svanidhi Yojana: भारत सरकार ने सड़कों पर कारोबार करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के कारोबार में मदद करने के मकसद से एक खास योजना शुरू की है जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Prime Minister Svanidhi scheme) है. रेहड़ी-पटरी (street vendors) वालों को राहत देने के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना जुलाई 2020 से लागू हुई है. दरअसल, कोरोनाकाल में हुए लॉकडाउन में प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार फिर शुरू करने में मदद के मकसद से ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ (पीएम स्वनिधि योजना-PM Swanidhi scheme) शुरू की गई है.
कौन ले सकता है लोन की सुविधा
ऐसे स्ट्रीट वेंडर या रेहड़ी-पटरी वाले जिनके पास अर्बन लोकल बॉडी से जारी सर्टिफिकेट और वेंडिंग या जारी किया गया आइडेंटिटी कार्ड मौजूद हो. साथ ही वैसे स्ट्रीट वेंडर, जो यूएलबीड पहचान सर्वेक्षण से छूट गए हैं या जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के बाद वेंडिंग शुरू कर दी है और उन्हें यूएलबी/टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा इस आशय का सिफारिश पत्र (एलओआर) जारी किया गया हो.
10,000 रुपये तक लोन मिल जाता है
पीएम स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी वाले सस्ती दरों पर लोन ले सकते हैं. इसमें उन्हें 10,000 रुपये तक लोन उपलब्ध कराया जाएगा. इस लोन को वह एक साल में मासिक किस्त के रूप में लौटा सकते हैं. इस योजना से करीब 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ मिलने की उम्मीद है. अगर आप लोन की किस्त समय से या समय से पहले चुका देते हैं तो आपको 7 फीसदी सालाना ब्याज में सब्सिडी दी जाती है. इस ब्याज सब्सिडी को बैंक खाते में छमाही आधार पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये से जमा करा दिया जाता है.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ध्यान रखें
इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड है. लोन की जल्दी अदायगी करने पर कोई जुर्माना नहीं देना होता है. इस लोन स्कीम में एक साल में कैशबैक भी मिलता है.
11:10 AM IST