UP के इस शहर को पीएम मोदी देंगे 65,000 करोड़ का तोहफा, शिवरात्रि के बाद होगा शिलान्यास
एक समय में पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर कानपुर को जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 65000 करोड़ रुपये की सौगात मिलने वाली है.
एक समय में पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर कानपुर को जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 65000 करोड़ रुपये की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री अगले महीने 8 मार्च को कानपुर में 65000 करोड़ रुपये के औद्योगिक और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने जा रहे हैं. माना जा रहे है इन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कानपुर के विकास में तेजी आएगी और रोजगार के लाखों नए अवसर तैयार होंगे.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन प्रोजेक्ट्स के लिए भव्य शिलान्यास समारोह की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया है कि सरकार आठ मार्च को कानपुर से संबंधित 65000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए शिलान्यास समारोह की तैयारी कर रही है. सतीश महाना कानपुर की महाराजपुर सीट से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में पीएमओ से अंतिम मंजूरी का इंतजार है. इससे पहले ये कार्यक्रम 27 फरवरी को होना था, हालांकि इसे आगे टाल दिया गया.
ये प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश निवेश सम्मेलन के दौरान हुई निवेश घोषणाओं का हिस्सा हैं. ऐसा ही एक शिलान्यास समारोह इससे पहले लखनऊ में आयोजित किया जा चुका है, जिसमें 60000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी गई थी. कानपुर के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास समारोह कई बार टाला जा चुका है लेकिन अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इन परियोजनाओं का शिलान्यास हो जाएगा.