प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक-2019 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पेट्रोटेक-2019 के इस 13 वें संस्करण में साझेदार देशों के लगभग 95 से अधिक ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा सात हजार से अधिक प्रतिनिधियों के इस बार प्रदर्शनी में शामिल होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेट्रोटेक-2019 में इस बार मेक इन इंडिया की थीम पर विशेष पवेलियन तैयार किया गया है. यहां करीब 13 देशों ने अपने पंडाल लगाए हैं. प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न देशों के करीब 86 स्पीकर इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे.

वीवीआईपी मूवमेंट होने से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. दिल्ली से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर 9:20 बजे एक्सपो मार्ट में उतरेगा, जबकि मुख्यमंत्री दिल्ली से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी व योगी एक साथ हेलीकॉप्टर से मथुरा के लिए रवाना होंगे. अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेनो के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में रविवार से 13वें पेट्रोटेक-2019 का आगाज हुआ है, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री करेंगे.

सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे. करीब एक घंटा प्रधानमंत्री यहां रहेंगे. इसके बाद दोनों 10:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड पर पहुंचेंगे. सुबह 10:45 बजे दोनों मथुरा के लिए रवाना होंगे.