राजधानी दिल्ली में B20 Summit India 2023 का कार्यक्रम चल रहा है. 25 अगस्त को यह समिट शुरू हुआ और आज इसका समापन है. BRICS से वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन 4.0 का चेहरा बना है. ग्लोबल ग्रोथ का भविष्य बिजनेस के भविष्य पर निर्भर करता है.

चंद्रयान की सफलता साइंस और इंडस्ट्री दोनों की है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हमारा विजन सबको साथ लेकर विकास करने की है. इसी उद्देश्य के कारण हमने अफ्रिकन देशों को G20 समिट में इनवाइट किया है. उन्होंने इस अवसर पर चंद्रयान-3 मिशन का विशेष जिक्र किया. हमने चांद पर सफलतापूर्वक लैंड किया है. इस मिशन में ISRO का बहुत बड़ा रोल रहा. इसके अलावा इंडियन इंडस्ट्री, MSME और प्राइवेट कंपनियों ने भी बड़ा योगदान दिया है. यह सफलता साइंस और इंडस्ट्री, दोनों की है.

भारतीय अर्थव्यवस्था ने लचीलापन दिखाया है

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि हमने उल्लेखनीय लचीलापन दिखाया है. टॉप-10 इकोनॉमी की बात करें तो इस साल भारत का ग्रोथ रेट 5.90 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है. चीन 5.20 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर और अमेरिका 1.60 फीसदी के साथ तीसर नंबर पर रहने की उम्मीद है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज इस कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल सिस्टम्स पूरी तरह ग्लोबल नॉर्थ देशों से प्रभावित रहा है. ग्लोबल साउथ के देशों को स्पेशल केयर की जरूरत है. अगर साउथ के देशों की परेशानियो पर गौर नहीं किया जाता है तो यह ग्लोबल इकोनॉमी के लिए बड़ा खतरा होगा.

B20 समिट क्या है?

B20 India 2023 Members के मेंबर्स की बात करें तो कुल 20 सदस्य देश हैं. इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रसिया और सऊदी अरब जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा इस साल 9 देशों के प्रतिनिधियों को गेस्ट कंट्री के रूप में इनवाइट किया गया है. इसमें बांग्लादेश, UAE, सिंगापुर, मॉरिशस, इजिप्ट, ओमान जैसे देश शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें